चक्रधरपुर, सितम्बर 8 -- चक्रधरपुर । आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर 8 सितंबर से लेकर 14 सितंबर तक लाईन ब्लॉक लिया जाएगा जिसके चलते कई ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रद्द रहेगी। कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट होकर चलेगी वहीं कई ट्रेनें री शिड्यूल तो टाटा हटिया एक्सप्रेस मार्ग बदलकर चलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार आद्रा भागा आद्रा मेमू पैंसेजर 12 और 14 सितंबर को रद्द रहेगी। आद्रा आसनसोल आद्रा मेमू पैंसेजर 12 और 14 सितंबर वहीं टाटा आसनसोल मेमू पैसेंजर 9 सितंबर को रद्द रहेगी। शार्ट टर्मिनेट होकर चलेगी ये ट्रेनें आसनसोल-टाटा मेमू 9 सितंबर को आद्रा तक ही जाएगी। इस दिन इस ट्रेन का आद्रा से टाटा तक का सफर रद्द रहेगी। बर्द्धमान हटिया बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 9, 11 , 12 और 14 सितंबर को गोमो तक ही जाएगी और गोमो से वापस रवाना होगी। ...