चक्रधरपुर, अक्टूबर 19 -- चक्रधरपुर।आद्रा रेल मंडल में विकास का कार्य को लेकर आद्रा मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेगी वहीं कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट और ओरिजिन होकर चलेगी। रेलवे स् मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 68046/68045 आसनसोल आद्रा आसनसोल मेमू पैेसेंजर और ट्रेन नंबर 68077/68078 आद्रा भागा आद्रा मेमू पैसेंजर 26 अक्टूबर को रद्द रहेगी। शार्ट टर्मिनेट होकर चलेगी ये ट्रेनें ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम धनबाद झारग्राम एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को बोकारो स्टील सिटी स्टेशन तक जाएगी और इस दिन इस ट्रेन की बोकारो स्टील सिटी धनबाद बाकारोस्टील सिटी की सेवा रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 1305/1304 बर्द्धमान हटिया बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को गोमो तक ही जाएगी और गोमो से वापस रवाना होगी। इस दिन इस ट्रेन की सेवा गोमो हटिया गोमो के बीच र...