चक्रधरपुर, जुलाई 19 -- चक्रधरपुर । आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर कई मेमू ट्रेनें रद्द रहेगी। वही कई ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट होकर चलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नम्बर 68046/68045 आसनसोल आद्रा आसनसोल मेमू पैसेंजर 21, 22 और 24 जुलाई को रद्द रहेगी। ट्रेन नम्बर 18019/18020 झारग्राम धनबाद झारग्राम मेमू पैसेंजर 21 और 23 जुलाई को रद्द रहेगी । शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट होकर चलेगी ये ट्रेनें आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर ट्रेन नम्बर 68060 आसनसोल बराभूम मेमू पैसेंजर 22, 24 और 26 जुलाई को आद्रा से शॉर्ट ओरिजिनेट होकर चलेगी। इस दिन इस ट्रेन की आसनसोल आद्रा के बीच की सेवा रद्द रहेगी। ट्रेन नम्बर 68056/68060 टाटानगर आसनसोल बराभूम मेमू पैसेंजर 21, 25 और 27 जुलाई को और आसनसोल बराभूम मेमू पैसेंजर 21, 25, और 27 जु...