चक्रधरपुर, जून 2 -- चक्रधरपुर।दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर मंगलवार को आद्रा रेल मंडल से होकर चलने वाली ट्रेन नम्बर 68046/68045 आसनसोल आद्रा आसनसोल मेमू और 18019/18020 झारग्राम धनबाद झारग्राम मेमू रद्द रही। ये दोनों ट्रेनें आगामी 8 जून तक रद्द रहेगी। उसी प्रकार ट्रेन नम्बर 68077/68078 आद्रा भाड़ा आद्रा मेमू पैसेंजर और ट्रेन नंबर 68074/68073 ख़ानूडीह भोजूडीह भाड़ा मेमू पैसेंजर 3 जून को रद्द रहेगी । आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट होकर चलेगी ये ट्रेनें ट्रेन नम्बर 68056/68060 टाटा आसनसोल बारभूम मेमू पैसेंजर 3, 4, 7 और 8 जून को आद्रा तक ही जाएगी और आद्रा से ही वापस रवाना होगी। इन दिनों में इस ट्रेन की आद्रा आसनसोल आद्रा की सेवा रद्द रहेगी। ट्रेन नम्बर 68079/68080 भोजूडीह चंद्रपु...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.