चक्रधरपुर, फरवरी 16 -- चक्रधरपुर।दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा रेल मंडल में विकास कार्यो के लिए 17 फरवरी से 23 फरवरी तक एक सप्ताह का रोलिंग ब्लॉक लिया जाएगा। इसके कारण मंडल में चलने वाली कई मेमू पैंसेजर और एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रद्द रहेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार आद्रा मेदिनीपुर आद्रा मेमू पैेसेंजर(68090-68089) 17, 21 और 23 फरवरी को रद्द रहेगी। आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पेसेंजर(68046-68045) 17 से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी। झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस(18019-18020) 17 और 20 फरवरी को रद्द रहेगी। बर्धमान हटिया बर्धमान मेमू एक्सप्रेस (13503-13504) 17,20 और 22 फरवरी को रद्द रहेगी। शार्ट टर्मिनेट होकर चलने वाली ट्रेनें टाटा-आसनसोल-बाराभूम मेमू पेसेंजर(68056-68060) 17 से 23 फरवरी तक आद्रा तक ही जाएगी। इस दिन यह ट्रेन आसन...