जमशेदपुर, मार्च 17 -- धनबाद-झाड़ग्राम मेमू ट्रेन का परिचालन 17 व 20 मार्च को अप-डाउन में रद्द रहेगा, जबकि टाटानगर-आसनसोल मेमू ट्रेन 17 से 19 मार्च तक आद्रा स्टेशन तक चलेगी। इससे ट्रेन आसनसोल नहीं जाएगी। आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक होने से दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से ट्रेनों को रद्द करने का आदेश हुआ है। इससे होली के बाद एक से दूसरी जगह जाने वाले बंगाल व कोल्हन के सैकड़ों यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होगी। रेलवे ने लाइन ब्लॉक के कारण मिदनापुर, खड़गपुर व अन्य मार्ग की भी कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ परिचालन दूरी में कटौती की है। इधर, संतरागाछी यार्ड विस्तार के कारण भी खड़गपुर से हावड़ा के बीच मार्च के अंतिम सप्ताह में लाइन ब्लॉक होना है। इससे टाटानगर में विभिन्न मार्ग की दर्जनभर ट्रेनें रद्द होंगी। वहीं, पांच ट्रेनों को समय बदलकर चलाने और पर...