बोकारो, अक्टूबर 5 -- शुक्रवार को आद्रा मंडल रनिंग ब्रांच डिविजनल सचिव दिनेश कुमार ने दपू आद्रा के डीआरएम को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगे रखी। एनएफआईआर के सदस्यों ने विभिन्न बैंकों से विशेष वेतन पैकेज योजनाओं के प्रस्तावों को स्वीकार करने के संबंध में विस्तृत जानकारी व आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। कहा कि बैंकों की विशेष वेतन पैकेज योजना का लाभ उठाने के लिए, यह आवश्यक है कि सभी रेलवे कर्मचारियों के बैंक खातों को विशेष वेतन पैकेज योजना में परिवर्तित किया जाए। ताकि प्रत्येक कर्मचारी समय पर योजना का लाभ उठा सके। इसलिए, यह सुनिश्चित करने के लिए कि प्रत्येक कर्मचारी का वेतन खाता विशेष वेतन पैकेज खाते में परिवर्तित हो जाए। मूल सहमति प्रपत्र को स्कैन करके ई-एसआर में अपलोड करने व प्रक्रिया मिशन मोड में करने की बात कही गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...