जामताड़ा, अगस्त 12 -- जामताड़ा। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 11 से 17 अगस्त तक संयुक्त रोलिंग ब्लॉक के कार्यान्वयन के कारण कोचिंग ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए संशोधित संचालन कार्यक्रम जारी किया है। रद्द ट्रेन 17 अगस्त को 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू ट्रेन की यात्रा रद्द रहेगी। संक्षिप्त समाप्ति 12 अगस्त को 68056/68060 टाटा-आसनसोल-बाराभूम मेमू की यात्रा आद्रा में समाप्त होगी और आद्रा से ही प्रारंभ होगी। आद्रा-आसनसोल-आद्रा के बीच सेवा रद्द रहेगी। पुनर्निर्धारण 17 अगस्त को 18184 बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस की यात्रा बक्सर से 90 मिनट विलंब से प्रस्थान करेगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले समय सारणी की पुष्टि कर लें, जिससे असुविधा से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्...