जमशेदपुर, मई 4 -- आद्रा रेल मंडल क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का असर दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन के मुख्य स्टेशनों पर दिखेगा। विकास कार्यों को लेकर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। वहीं, कई ट्रेनें मार्ग बदलकर चलेंगी। रेलवे के अनुसार, रविवार को झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू को रद्द कर दिया गया है। वहीं, बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर को भी रद्द किया गया है। धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल, 13351 धनबाद-अलप्फुजा एक्सप्रेस और 12365 पटना-रांची एक्सप्रेस रविवार को चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी रूट से डायवर्ट होकर चलेगी। इसका सीधा असर टाटानगर से यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...