बोकारो, मई 13 -- बोकारो, प्रतिनिधि। आद्रा मंडल में इंजीनियरिंग, टीआरडी व एसएंडटी से संबंधित संयुक्त रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम होने के कारण बोकारो से होकर गुजरने वाली कई ट्रेने प्रभावित हुई है। 12 से 18 मई के बीच कई ट्रेनों के समय व व परिचालन में बदलाव किया गया है। ब्लॉक के कारण जिन यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। उनमें ट्रेन संख्या 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस 12 व 15 मई के बीच रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन संख्या 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरषोत्तम एक्सप्रेस 12, 15 मई व 17 मई को बोकारो स्टेशनों से पार करते समय, निर्धारित समय पर चलने की स्थिति में लगभग 30 मिनट तक नियंत्रित की जा सकती है। सोमवार को देर से पहुंची ट्रेन : सोमवार को बोकारो रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें देर कर पहुंची। ट्रेनों के देर से पहुंचने के कारण यात्रियों को पर...