बोकारो, जून 1 -- दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में रॉलिंग ब्लॉक होने की वजह से कई ट्रेने प्रभावित हुई है। जिनमें धनबाद झारग्राम मेमू एक्सप्रेस व भोजूडीह चंद्रपुरा भोजुडीह मेमू शामिल है। रेलवे की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 व 4 जून को गाड़ी संख्या 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद - झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस का परिचालन नहीं किया जाएगा। वहीं 6 व 8 जून को गाड़ी संख्या 68079/68080 भोजूडीह-चंद्रपुरा-भोजूडीह मेमू का आंशिक समापन व प्रारंभ महुदा स्टेशन से किया जाएगा l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...