चक्रधरपुर, सितम्बर 28 -- चक्रधरपुर । आद्रा रेल मंडल में एनआई काय को लेकर 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक लाईन ब्लाक लिया जाएगा। जिसके चलते आद्रा रेल मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेगी। कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट व ओरिजिनेट होकर चलेगी तो कई ट्रेनें बदले मार्ग और री-शिड्युल होकर चलेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 68046/68045 आसनसोल आद्रा आसनसोल मेमू पैसेंजर 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। शार्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट होकर चलेगी ये ट्रेनें ट्रेन नंबर 68055/68056 आसनसोल टाटा आसनसोल मेमू पैसेंजर 4 अक्टूबर को आद्रा तक ही जाएगी। इस दिन इस ट्रेन की आद्रा टाटा आद्रा के बीच सेवा रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 13503/13504 बर्धमान हटिया बर्धमान मेमू एक्सप्रेस 3 और 5 अक्टूबर को गोमो तक ही जाएगी। इस दिन इस ट्रेन की गोमो हटिया गोमो के बीच सेवा र...