चक्रधरपुर, अक्टूबर 13 -- चक्रधरपुर। आद्रा रेल मंडल में 13 से 19 अक्टूबर तक एनआई कार्य किया गया जाएगा जिसकों लेकर लाईन ब्लाक विभिन्न तिथियों में लाईन ब्लाक की तैयारी है। एनआई कार्य को लेकर इस सप्ताह के बीच कई ट्रेनें रद्द रहेगी। वहीं कई ट्रेनें शार्ट टार्मिनेट और ओरिजिनेट होकर चलेगी तथा कई ट्रेनें डायवर्सन होकर चलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के आसनसोल आद्रा आसनसोल मेमू पैसेंजर 19 अक्टूबर को रद्द रहेगी। आद्रा भागा आद्रा मेमू पैसेंजर 13, 14 और 19 अक्टूबर को रद्द रहेगी। मुजनाई चंद्रपुरा भोजूडीह मेमू 14, 17 और 18 अक्टूबर को रद्द रहेगी। आद्रा मेदिनीपुर आद्रा मेमू पैसेंजर 17 अक्टूबर को रद्द रहेगी। शार्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट होक र चलेगी ये ट्रेनें टाटा आसनसोल बराभूम मेमू पैसेंजर 14 अक्टूबर को आद्रा तक ही जाएगी और आद्रा से ही वापस रवाना होगी। इस दिन...