बोकारो, अप्रैल 2 -- वित्तीय वर्ष 2024-25 में माल लदान के क्षेत्र में दक्षिण पूर्व रेलवे निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में कामयाबी रहा। आद्रा मंडल ने 29.07 मिलियन टन माल लदान कर निर्धारित लक्ष्य (28.70 मिलियन टन) को पार कर लिया, जो कि पिछले वर्ष 27.96 मिलियन टन की तुलना में 4% अधिक है। अब तक के इतिहास में आद्रा मंडल का यह सर्वश्रेष्ठ लदान प्रदर्शन है। इसके साथ ही मंडल ने अब तक 3291.08 करोड़ रुपये का राजस्व माल लदान से अर्जित किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष के 3084.98 करोड़ रुपये से 6.7% अधिक है। 31 मार्च 2025 को 3457 वैगनों में माल लदान कर एक दिन में अब तक का सर्वश्रेष्ठ लदान प्रदर्शन किया। साथ ही प्रति दिन 35.6 रेक्स रिलीज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 1.7% अधिक है। इसके अतिरिक्त टर्मिनल डिटेंशन को 7% तक कम किया गया, जिससे परिचालन में तेज...