देवघर, जून 27 -- देवघर, प्रतिनिधि। वार्ड संख्या 34 के चित्तौलोढिया गांव में जय श्री राम युवा एकता ग्रुप ने एक बार फिर पर्यावरण संरक्षण की मिसाल पेश की। समूह ने गुरुवार की सुबह 4:30 बजे से शुरू कर आद्रा नक्षत्र के अवसर पर पांच बरगद की टहनियों का रोपण किया और उनके चारों ओर कांटों की घेराबंदी कर सुरक्षा भी सुनिश्चित की। ग्रुप के अध्यक्ष दयानंद कुमार ने बताया कि आद्रा नक्षत्र में पौधारोपण का विशेष महत्व है, क्योंकि इस नक्षत्र में लगाए गए पौधे तेजी से बढ़ते हैं और लंबे समय तक टिकाऊ होते हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को पर्यावरण के महत्व को समझना होगा ताकि प्राकृतिक समस्याओं से बचा जा सके। सचिव दरोगा मंडल ने बताया कि यह अभियान पिछले दो वर्षों से चल रहा है, जिसमें अब तक 200 से अधिक पौधे रोपे जा चुके हैं और 2000 से ज्यादा पौधों का वितरण किया जा...