जहानाबाद, जून 22 -- आद्रा नक्षत्र में खीर, दालपुरी और आम खाने का है प्रचलन आमतौर पर इस नक्षत्र से वनस्पतियों की उत्पत्ति शुरू हो जाती है मखदुमपुर, निज संवाददाता। आद्रा नक्षत्र को वर्षा ऋतु का महत्वपूर्ण नक्षत्र माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस नक्षत्र से भारी वर्षा की शुरुआत हो जाती है। इसीलिए इस नक्षत्र को आद्रा नक्षत्र कहा जाता है। आमतौर पर इस नक्षत्र से वनस्पतियों की उत्पत्ति शुरू हो जाती है। कृषि कार्य में इस नक्षत्र की उपयोगिता के कारण इसके स्वागत में खीर, आम और दाल पुरी खाने और बांटने का प्रचलन है। क्योंकि भारतीय संस्कृति कृषि पर आश्रित है। इसलिए हर एक मौसम त्यौहार के रूप में आता है। आद्रा नक्षत्र रविवार शाम 7 बजे के बाद प्रवेश कर रहा है। नक्षत्र के पहले दिन ही अधिकांश लोग खीर बनाते हैं। इसके कारण बाजार में दूध और आम के दुकानों पर...