उन्नाव, अगस्त 28 -- उन्नाव। जिले में मेरठ से प्रयागराज जाने वाले गंगा एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक गलियारा फेज वन का निर्माण किया जा रहा है। इसमें कई उद्यमी निवेश की इच्छा जता चुके हैं। इसपर शासन ने फेज टू के तहत एक और कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को यूपीडा के मुख्य कार्यपालक, एसडीएम के साथ मौके पर पहुंचे व फेज टू में आवागमन के लिए बनाए जाने वाले मार्ग के लिए उपयुक्त भूमि की संभावनाओं का निरीक्षण किया। जिले में उद्यम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिछिया ब्लॉक के सराय कटियान गांव में औद्योगिक गलियारे का निर्माण किया जा रहा है। पहले फेज के तहत 132 हेक्टेयर में औद्योगिक गलियारा निर्माणाधीन है। हालांकि यहां अबतक पोलैंड की कैनपैक ने 65 एकड़ व साउदी अरब की एक्वाकल्चर ने 50 एकड़ भूमि पर उद्यम स्थापित करने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पू...