संभल, अगस्त 6 -- सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी द्वारा नगर पालिका ईओ को निर्देश दिए गए थे कि शहर के प्रमुख चौराहों शंकर कॉलेज चौराहा, चंदौसी चौराहा और चौधरी सराय चौराहा से 50 मीटर की दूरी पर ही ई-रिक्शा खड़े किए जाएं। मकसद साफ था, जाम से निजात दिलाना। लेकिन ये आदेश चार दिन बीतने के बाद भी शायद कागजों से बाहर निकलकर जमीन तक नहीं पहुंच पाए, क्योंकि हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है।बुधवार सुबह शहर के सबसे व्यस्त शंकर कॉलेज चौराहा पर फिर वही पुराना नजारा देखने को मिला। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि यहां प्रतिदिन ई-रिक्शों के कारण जाम के हालात बने रहते हैं। ट्रैफिक पुलिस भी कुछ देर की खानापूर्ति के बाद सब कुछ फिर वैसा ही हो जाता है। आदेशों का अगर धरातल पर पालन नहीं होगा, तो जाम से राहत सपना ही रहेगा। यातायात प्रभारी दुष्यंत कुमार का कहना है क...