मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बैरिया गोलंबर का जाम जिला पुलिस के लिए नासूर बनता जा रहा है। पुलिस बेबस नजर आ रही है। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार के आदेश पर भी जवान बैरिया गोलंबर पर ड्यूटी देने नहीं पहुंचे और जाम की समस्या शनिवार को भी गंभीर बनी रही। दो दिन पहले जाम की स्थिति देखने के बाद सिटी एसपी ने इस समस्या के समाधान के लिए दो पीटीसी जवानों की बैरिया गोलंबर पर ड्यूटी लगाई। उन्होंने कहा था कि शनिवार से दोनों जवान ड्यूटी करेंगे। लेकिन, एक भी जवान ढूंढे नहीं मिला। जाम में फंसे लोग बेहाल नजर आए। एसपी के आदेश पर अमल की पड़ताल करने शनिवार को कई बार हिन्दुस्तान की टीम बैरिया गोलंबर पर गयी। गोलंबर के चौतरफा पीटीवी जवान को ढूंढते रही, लेकिन वे कहीं दिखे नहीं। स्थानीय दुकानदारों से भी इसकी जानकारी ली। उनलोगों ने भी कहा कि यहा...