भभुआ, मई 6 -- भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के बीच नागरिक सुरक्षा को ले दिया निर्देश पुलिस प्रशासन, एनसीसी, एनएसएस व एनवाईकेएस के युवा भी होंगे शामिल (पटना का टास्क) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। सरकार व विभाग से आदेश मिलते ही कैमूर में जिला प्रशासन मॉक ड्रिल कराएगा। मॉक ड्रिल में पुलिस प्रशासन के अलावा नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी), नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस), स्काउट एंड गाइड नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस), स्कूल-कॉलेजों के स्टूडेंट्स को शामिल किया जा सकता है। बताया गया है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण केंद्र सरकार ने सात मई को नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है। मॉक ड्रिल में किसी के घायल होने पर फर्स्ट एड देने और खुद को मानसिक रूप से मजबूत रखने का गुर सिखाया जाता है। बिजली बंद करके शह...