पीलीभीत, नवम्बर 26 -- बरखेड़ा। राजस्व टीम पर अफसरों की सख्ती भी काम नहीं आ रही है। इन दिनों गन्ना के खेतों में पताई धड़ल्ले से लोग जला रहे है। राजस्व कर्मी लगातार मामलों से अनजान बने हुए है। पराली और गन्ने की पताई जलाने पर पूरी तरह शासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। अफसरों से लेकर कर्मचारियों तक किसानों से समन्वय कर इस पर रोक लगाने का फरमान है। कई अन्य तरह से इसको नष्ट करने की योजनाएं चलाई जा रहीं है। बावजूद इसके राजस्व टीम रोक लगाने में सफल नहीं हो पा रही है। मंगलवार को गांव इमलिया के पास एक ग्रामीणों ने शाम होते ही करीब एक एकड़ से अधिक एरिया में फैली गन्ना की पताई को आग के हवाले कर दिया। ऊंची-ऊंची लपटों के साथ गन्ने की पताई करीब एक घंटे तक जलती रही, मगर इसको किसी कर खबर तक नहीं लगी। कई अन्य स्थानों पर भी ग्रामीण मौका देखकर आग रहे हैं। ऐसे मे...