प्रयागराज, सितम्बर 2 -- दृश्य-01 कानपुर रोड स्थित ऑटो पेट्रोल संस पर एक पुलिस कांस्टेबल बिना हेलमेट के बाइक में पेट्रोल डलवाता नजर आया। कुछ ही दूर पर ही बकायदा 'नो हेलमेट नो पेट्रोल का बैनर भी लगा हुआ था। दृश्य-02 गऊघाट स्थित पेट्रोल पंप पर भी मनमानी दिखी। यहां भी कर्मचारी बिना हेलमेट वालों को भी उनकी बाइक में पेट्रोल दिया। यहां तो 'नो हेलमेट नो पेट्रोल का बैनर भी कहीं नजर नहीं आया। प्रयागराज। एक सितंबर से दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने का आदेश फिर जारी किया गया है। पहले दिन ही शहर के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर यह आदेश बेअसर दिखा। पेट्रोल पंप कर्मचारी बिना हेलमेट के दोपहिया चालकों को पेट्रोल देते रहे। कुछ जगहों पर पुलिस वाले भी बिना हेलमेट के नजर आए। जिन पर आदेश लागू कराने की जिम्मेदारी है वही बेपरवाह हैं। प्रदेश स...