देवरिया, मई 12 -- पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लागू नो हेलमेट नो फ्यूल का आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है। पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के बाइक सवारों को धड़ल्ले से पेट्रोल बेचा जा रहा है। क्षेत्र के पथरदेवा, लाहिलपार, बघौचघाट, कंचनपुर, तरकुलवा, रामपुर अवस्थी और पकहां में करीब दर्जन भर पेट्रोल पंप संचालित हैं। सड़क दुघर्टनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने 26 जनवरी 2025 को नो हेलमेट नो फ्यूल का आदेश जारी किया था। इसके तहत सभी पंप संचालकों को किसी भी कीमत पर बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों को पेट्रोल नहीं दिए जाने का निर्देश दिया गया था। शुरुआत में आदेश पर कुछ अमल भी हुआ लेकिन समय बीतने के साथ निर्देश को दरकिनार कर दिया गया। आलम यह है कि अब पंपों पर बिना हेलमेट पहने लोगों को भी पेट्रोल बेचा जा रहा है। ...