सुपौल, जून 18 -- सुपौल, एक संवाददाता इरादे अगर बुलंद हो तो मंजिल पाना बल्किुल आसान होता है" जिस चरितार्थ को सदर प्रखंड के जगतपुर वार्ड नंबर 10 निवासी अमित रंजन उर्फ नुनुजी का पुत्र आदेश रंजन ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) में बाजी मारकर जिला का नाम रोशन किया है । आदेश ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा( नीट यूजी) 2025 का परीक्षाफल आते ही गांव सहित आसपास के छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। आदेश को 555 के साथ 99. 529894 पर्सेनटाइल अंक प्राप्त हुआ है। आदेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...