बस्ती, मई 20 -- बस्ती, निज संवाददाता। बच्चे को गलत तरीके से टीका लगाने पर हुई शिकायत और खबर छपने के बाद जिला महिला अस्पताल के पीपीसी केंद्र पर अटैच एएनएम की संबद्धता समाप्त होने के बाद भी वह अभी तक मूल तैनाती स्थल पर ज्वाइन नहीं की। बताया गया कि आदेश मानने से एएनएम इनकार कर दी और डाक से पहुंचे पत्र को वापस कर दी। इस पर सीएमओ ने नाराजगी जताई है। टीकाकरण केंद्र में लापरवाही पूर्वक टीका लगाने और धनउगाही मामले में संबद्ध एएनएम की संबद्धता सीएमओ ने समाप्त करते हुए मूल तैनाती स्थल सीएचसी कप्तानगंज में स्वत: रिलीव होकर कार्यभार ग्रहण के लिए निर्देशित किया था। आदेश के चार दिन बाद भी एएनएम मूल तैनाती स्थल पर अभी तक ज्वाइन नहीं की। लापरवाही से टीक लगाने के मामले में एएनएम वेदांती की संबद्धता समाप्त कर दी गई थी। यदि अभी तक वह ज्वाइन नहीं की है, तो स...