बिजनौर, अगस्त 5 -- प्रदेश सरकार की ओर से सावन के दौरान कांवड़ यात्रा के पूरे मार्ग पर किसी भी तरह से खुले में मांस की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यह नियम मीट, मुर्गा, मछली और अंडे सभी पर लागू होता है। मार्ग व इसके आसपास के नॉनवेज होटल तक बंद कराए गए हैं। आदेशों को दरकिनार करते हुए जिला मुख्यालय पर जिला कृषि, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में बोर्ड लगाकर नॉनवेज व्यंजन परोसे जा रहे हैं। नगरपालिका परिषद बिजनौर की ओर से जिला मुख्यालय पर शनिवार रात जिला कृषि, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उद्घाटन से भी कईं दिन पहले से इस प्रदर्शनी में आए मेरठ के एक होटल पर नॉन वैज व्यंजन परोसे जा रहे हैं। वह भी पर्दे में नहीं, बल्कि खुलेआम होटल के बोर्ड लगाक...