अंबेडकर नगर, मई 10 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। कहीं बगैर किसी सूचना के चिकित्सक नदारद मिले, तो कहीं उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर चिकित्सक अस्पताल में नहीं मिले। यह मनमानी शनिवार को अपर सीएमओ डॉ रामानंद सिद्धार्थ को सीएचसी टांडा व अरबन अस्पताल कश्मीरिया के औचक निरीक्षण के दौरान मिली। इस पर चार चिकित्सकों का न सिर्फ एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया, बल्कि स्पष्टीकरण भी मांगा। बगैर किसी सूचना के सीएचसी टांडा में तैनात वरिष्ठ लिपिक दो दिन से नदारद मिलीं। उनसे भी स्पष्टीकरण मांगते हुए दो दिन का वेतन काटे का निर्देश दिया। बीते कई दिनों से बगैर किसी जानकारी के सीएचओ आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेवागंज नदारद मिला। इस पर उसका वेतन रोकते हुए सेवा समाप्ति के लिए पत्र लिखा। शनिवार को अपर सीएमओ डॉ रामानंद सिद्धार्थ अरबन अस्पताल कश्मीरिया औचक निरी...