जहानाबाद, सितम्बर 2 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। आठ सितम्बर को पटना में संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा आयोजित आंदोलन को सफल बनाने के लिए मंगलवार को हुलासगंज स्थित बड़ी दूर्गा मंडप के प्रांगण में सेविका एवं सहायिकाओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हुलासगंज प्रखंड आंगनबाड़ी सेविका की अध्यक्ष ईंगला कुमारी ने की। उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद ग्रेच्युटी लागू नहीं करने, बिना पर्याप्त संसाधन के एफआरएस को जबरन लागू करने, सेविकाओं को महिला पर्यवेक्षक के पद पर प्रोन्नति देने आदि मांगों को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रस्तावित है। सरकार द्वारा उनकी मांगों को तबज्जो नहीं दिया जा रहा है। जबकि अन्य विभागों के कर्मियों के वेतन एवं अन्य सुविधाओं में समय समय पर बढ़ोतरी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...