संभल, फरवरी 23 -- स्थानांतरण आदेश स्थगित होने के बाद तैनात सचिव ने चार्ज नहीं सौंपा। बीडीओ के आदेश के बावजूद कलस्टर की चार ग्राम पंचायतों से 6.31 लाख की धनराशि भी आहरित कर ली। पूरे मामले में सीडीओ ने बीडीओ को पत्रावली का परीक्षण व कराए गए कार्यों के सत्यापन को जांच समिति बनाते हुए जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मामला विकासखंड संभल का है।मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने बताया कि ब्लॉक संभल में तैनात ग्राम विकास अधिकारी सालिम अली के स्थानांतरण के बाद उसकी कलस्टर की ग्राम पंचायतों पर ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ सिंह को तैनाती दी थी। इसके बाद डीडीओ की ओर से ग्राम विकास अधिकारी सालिम अली का स्थानांतरण आदेश निरस्त कर दिया गया। बीडीओ की ओर से ग्राम पंचायत सचिव सौरभ सिंह को ग्राम विकास अधिकारी सालिम अली की तैनाती वाले कलस्टर की ग...