नई दिल्ली, मई 16 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। शिक्षा निदेशालय द्वारा 32 छात्रों की बहाली के आदेश के बावजूद डीपीएस द्वारका ने शुक्रवार को उन्हें स्कूल में नहीं घुसने दिया। पीटीएम में शामिल होने पहुंचे इन छात्रों के अभिभावकों को भी स्कूल में प्रवेश नहीं दिया गया। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने हर गेट पर बाउंसर तैनात किए हैं। पुरुष बाउंसरों द्वारा छात्राओं से बदसलूकी का आरोप भी लगाया गया है। शिक्षा निदेशालय ने फीस विवाद के चलते स्कूल द्वारा निकाले 32 छात्रों को गुरुवार को फिर से बहाल करने के निर्देश दिए थे। साथ ही स्कूल को तीन दिन के भीतर अनुपालन रिपोर्ट पेश करने को कहा था, लेकिन इस आदेश का स्कूल पर कोई असर नहीं हुआ। निदेशालय ने यह निर्देश अभिभावकों द्वारा हाईकोर्ट में दायर याचिका के आदेश के बाद कार्रवाई करते हुए दिए हैं। इसके म...