श्रावस्ती, मई 17 -- सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम व एसपी ने सुनी शिकायतें ग्रामीण की शिकायत पर एसडीएम को जांच देकर कार्रवाई का दिया निर्देश श्रावस्ती, संवाददाता। तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम व एसपी ने इकौना में लोगों की शिकायतें सुनी। इस दौरान कुल 23 शिकायती पत्र मिले। जिसमें से छह शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। समाधान दिवस पर ग्रामीण ने कहा कि आदेश के बावजूद उसकी जमीन की पैमाइश नहीं की जा रही है। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए दोषी पर कार्रवाई का निर्देश दिया। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में तहसील इकौना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। यहां कुल सात शिकायतें मिलीं। जिसमें से दो का निस्तारण तौके पर कराया गया। इस दौरान बिदुहनी निवासी ब...