दरभंगा, अप्रैल 27 -- दरभंगा। लनामिवि के चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व ही स्थगित हो जाने से छात्र-छात्राएं परेशान हैं। विवि प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है। अब तक नई तिथि की घोषणा नहीं होने से छात्रों के बीच कई सवाल उठ रहे हैं। गौरतलब है कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए विवि प्रशासन ने 22 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की सूचना जारी की थी। जिस दिन प्रक्रिया शुरू होनी थी, उस दिन सुबह से ही छात्र-छात्राएं विवि की वेबसाइट पर आवेदन का लिंक खोजते रहे, लेकिन शाम में डीएसडब्ल्यू ने अपरिहार्य कारणों से आवेदन प्रक्रिया अगले आदेश तक के लिए स्थगित करने की सूचना जारी कर दी। उस सूचना में प्रक्रिया स्थगि...