कुशीनगर, जुलाई 29 -- कुशीनगर। अहिरौली बाजार क्षेत्र के बेंदुआर चौक नहर के किनारे सरकारी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। इस सरकारी भूमि से कब्जा हटाने के लिए न्यायालय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट सिंचाई खंड गोरखपुर में वाद चल रहा था। इसमें न्यायालय द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए 23 फरवरी 2023 को आदेश पारित किया गया, लेकिन आदेश के 28 महीने से अधिक समय बीतने के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया। विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट सिंचाई खंड गोरखपुर ने अपने इस आदेश में डीएम, एसडीएम हाटा व थानाध्यक्ष अहिरौली बाजार को ध्यानार्ध प्रेषित किया था, लेकिन किसी जिम्मेदार ने विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर ध्यान नहीं दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...