भदोही, अगस्त 30 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद के स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन ने अधिकारियों एवं चेयरमैन को पत्रक सौंपा। अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए निदान करने की मांग किया। संगठन के अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने कर्मचारियों की समस्या वेतन इंक्रीमेंट, एसीपी, एरियर एवं मृतक कर्मचारी का बकाया वेतन न मिलने से हो रही परेशानी के बारे में बात की। मांग किया कि निलंबन के दौरान वेतन समेत बहाली आदेश के बाद वर्ष 21 में लगाए गए इंक्रिमेंट का लाभ आज तक नहीं मिला। संविदा कर्मियों को शासनादेश के बावजूद एरियर का भुगतान नहीं किया गया। अन्य कर्मियों की भांति तृतीय संवर्ग कर्मचारियों को एसीपी का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इसमें भेदभाव किया जा रहा है। कमेटी बनाकर सेवा निवृत्त के करीब पहुंच चुके कर्मियों को एसीपी का भुगतान कराने के साथ मृत महिला...