पूर्णिया, मई 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। परिवहन विभाग के आदेश के बाद भी बसों पर महत्वपूर्ण सूचनाएं नहीं लिखी जा रही है। विभागीय आदेश की नाफरमानी पर जिले के विभागीय अधिकारियों की चुप्पी बनी हुई है। जिसका खामियाजा आम यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। खासकर बसों में निर्धारित किराया से यात्री को जानकारी नहीं मिल पा रही है। जिससे बस संचालकों की ओर से मनमाना किराया वसूल किया जा रहा है। सूचनाएं सार्वजनिक नहीं होने से मनमाने रूट पर जब मन तब बसों की आवाजाही हो रही है। बस परिचालन में निरंकुश व्यवस्था से आम यात्री हलकान हैं। -इन सूचनाओं को करना है सार्वजनिक: -विभागीय निर्देश के आलोक में हर बस में प्रमंडलीय परिवहन प्राधिकार की ओर से बसों के स्टैण्डर्ड के हिसाब से प्रति किलोमीटर की दर पर निर्धारित किराया, समय- सारणी, बस मालिक एवं चालक का नाम...