पूर्णिया, सितम्बर 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।परिवहन विभाग के आदेश के बाद भी बस स्टैंडों एवं बसों में किराया तालिका नहीं लग पाई है। जिससे विभिन्न रूटों के लिए आरटीए की ओर से निर्धारित किराया की जानकारी आम यात्रियों को नहीं हो पा रही है। ऐसे में बस संचालकों की ओर से निर्धारित किराया का ही भुगतान हो रहा है। किराया तालिका नहीं प्रदर्शित करने पर परिवहन विभाग के अधिकारियों की चुप्पी बनी हुई है। जबकि हाल में बस संचालकों के साथ हुई बैठक में डीटीओ ने इस बावत स्पष्ट निर्देश दिए थे। परन्तु इसका अनुपालन नहीं हो पा रहा है। अधिकारी भी निर्देश देकर निश्चिंत हो जा रहे हैं। पूछने पर या तो हाकिम चुप्पी जाते हैं या निर्देशों के अनुपालन नहीं होने पर कार्रवाई करने की रटा-रटाया बयान आता है। .....आरटीए ने दे रखा है निर्देश: परिवहन विभाग की ओर से वर्ष ...