मधुबनी, जून 23 -- मधुबनी, निज संवाददाता। योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण व सही क्रार्यान्वयन की बैठक में नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी की ओर से योजना बोर्ड नहीं लगाने पर एफआईआर करने के सख्त निर्देश को हर स्थानों पर धत्ता बताया जा रहा है। निगम कार्यालय के सामने ही इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है। निगम कार्यालय के सामने 22 लाख की लागत से तालाब उड़ाही का काम चल रहा है। निगम कार्यालय से गुजरने वाली थाना चौक से तिरहुत कॉलनी, राघोनगर होते हुए ईद मोहम्मद चौक तक बनने वाली सड़क व नाला में भी योजना बोर्ड नहीं लगाया गया है। निगम कार्यालय के पास ही जब यह हालत बनी है तो अन्य स्थानों पर हो रहे कार्यो का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। नगर आयुक्त ने सभी संवेदकों की बैठक में आदेश दिया था कि कार्य स्थल पर योजना की जानकारी देनेवाला बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही यदि ...