गोरखपुर, जून 11 -- गोलाबाजार, हिंदुस्तान संवाद। भीषण गर्मी में जहां एक तरफ लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं अधिकांश ताल तलैया सूख चुके हैं। बेजुबान पशु-पक्षी बिना पानी के बेहाल हैं। शासन द्वारा आदेश के बावजूद भी सूखे ताल-तलैया में पानी नहीं भरा गया है। प्रदेश सरकार ने सूखे पोखरियों और तालाबों में जल संचय करने के लिए धन मुहैया करा दिया गया, लेकिन इनमें अभी तक पानी नहीं भरवाया गया है। जल संचय करने के लिए लाखों रुपया धन खर्च कर बना मॉडल पोखरा, अमृत सरोवर भीषण गर्मी में सूख गया है। क्षेत्र के समाज सेवियों ने जिम्मेदारों से सूखे पोखरों और तालाबों में पानी भरवाने की मांग की है। बीडीओ गोला दिवाकर सिंह का कहना है ग्राम सचिव को सूखे ताल तलैया में पानी भरने के लिए कहा जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...