मऊ, नवम्बर 16 -- मऊ,संवाददाता। पिछले दिनों तेज हवा के साथ हुई बरसात के चलते बर्बाद हुई धान की फसल के मुआवजा का मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी को दरकिनार कर राजस्व कर्मी सर्वे करने नहीं पहुंच रहे। इससे किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। किसान नेता राकेश सिंह ने कहा कि धान की हुई क्षति का सर्वे इस ब्लाक में राजस्व कर्मियों द्वारा नहीं किया जा रहा है। इससे किसान आक्रोशित हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के आदेश को भी राजस्व कर्मी दरकिनार कर आज तक सर्वे नहीं किए। बरसात ने धान की फसल के साथ ही किसानों द्वारा बोआई किए गए आलू, सरसों, मटर, मसूर के बीज को भी खेत में ही सड़ा दिया। इससे किसानों पर दोहरी मार पड़ी है और उनकी कमर तोड़ कर रख दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...