पूर्णिया, फरवरी 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।आदेश के बाद भी टोटो एवं ऑटो से स्कूली बच्चों के ट्रांसपोर्ट पर लगााम नहीं लग पाया है। जिससे असुरक्षा के साये में उनका स्कूल जाना एवं वहां से फिर घर वापस होने की मजबूरी बनी हुई है। गौरतलब है कि परिवहन विभाग की ओर से इस दिशा में लगभग दो महीने पहले हर जिले को निर्देश दिया गया था। हाल में इस ओर पुलिस मुख्यालय ने भी आदेश जारी किया है। परन्तु निर्देशों पर किसी के स्तर से पहल नहीं हो पा रही है। जिससे निजी स्कूलों में व्यवस्था जस की तस बनी हुयी है। हालांकि निजी स्कूलों के संचालकों की ओर इस बात का हवाला दिया जाता है कि टोटो एवं ऑटो से बच्चों के ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था उनके अभिभावक की ओर से की जाती है। इस व्यवस्था से स्कूलों का कोई लेना- देना नहीं होता है। कुछ हद तक तो उनकी यह दलील सही होती है, ...