सुल्तानपुर, दिसम्बर 5 -- बल्दीराय, संवाददाता। बल्दीराय तहसील में बैनामा हिबानामा, वसीयत के आदेश के बाद भी खतौनी पर अनुपालन न होने से क्षेत्र के वादकारी परेशान हैं। तीन वर्षों से नामांतरण बही पर आदेश अंकन होने के बाद भी खतौनी पर नाम नहीं चढ़ पाया है। किसानों का नाम खतौनी पर अंकन ना होने से फार्मर रजिस्ट्री व किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हजारों की संख्या में आदेश खतौनी पर अमलदरामत न होने से परेशान हैं। दर्जनों शिकायतकर्ता द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय बल्दीराय तहसील समाधान दिवस में शिकायत करने के बाद उनका आदेश खतौनी पर अंकन हो जा रहा है। परंतु शिकायत न करने पर आफिस में रजिस्ट्रर पर अंकित आदेश का खतौनी पर डिजिटल नहीं हो रहा है। जिससे किसान परेशान हैं। वहीं दूसरी तरफ हदबरारी की पत्रावली एसडीएम न्यायालय स...