औरंगाबाद, नवम्बर 20 -- सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा जारी आदेश के बावजूद कुटुंबा पीएचसी में अतिरिक्त चिकित्सक की तैनाती अब तक नहीं हो सकी है। आदेश में नवीनगर के आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार पाठक को कुटुंबा पीएचसी में योगदान देने का निर्देश दिया गया था, ताकि स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। यह भी स्पष्ट किया गया था कि नवीनगर पीएचसी प्रबंधन स्थानीय व्यवस्था के तहत डॉ. पाठक की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करे, जिससे कुटुंबा पीएचसी में उपचार कार्य प्रभावित न हो। आदेश के दो माह बीत जाने के बाद भी चिकित्सक की तैनाती को लेकर कोई पहल नहीं दिख रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चिकित्सक की कमी से कुटुंबा पीएचसी में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। प्रतिदिन आने वाले मरीजों को जरूरी जांच व उपचार में क...