गाज़ियाबाद, अगस्त 4 -- गाजियाबाद। जिला बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश के करीब डेढ़ माह बाद भी परिषद व कस्तूरबा स्कूलों में साफ-सफाई व जरूरी कार्य नहीं कराए गए हैं। इससे बच्चे गंदगी व अव्यवस्थाओं के बीच पढ़ने को मजबूर हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का निरीक्षण कर नाराजगी जताई। अब सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को पत्र लिखकर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने 17 जून को सभी परिषदीय व कस्तूरबा बालिका विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को आदेश जारी करते हुए परिसर की साफ-सफाई कराते हुए विद्यालय को सुंदर व आकर्षक बनाने के आदेश दिए थे, जिससे एक जुलाई को स्कूल खुलने पर बच्चों को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। घास-फूस व पौधों की सफाई, कमरों के फर्श, दीवारें, खिड़की, दरवाजे, कक्षाओं के फर्नीचर और विद्युत ...