देवरिया, मई 2 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत कस्बा स्थित केसरीपुर में कन्या पाठशाला व खेल मैदान पर हुए अवैध कब्जे को तहसीलदार कोर्ट के आदेश के बाद भी हटाया नही जा सका है। कोर्ट द्वारा यह आदेश दिए हुए करीब चार माह का समय बीत चुका है। थाना क्षेत्र के जमुनी(केसरीपुर) के रहने वाले अशोक यादव ने तहसीलदार कोर्ट में एक वाद दाखिल किया था। उनका आरोप था कि एक जमीन राजस्व अभिलेखों में कन्या पाठशाला व खेल के मैदान की भूमि के रूप में अंकित है। जिसपर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर एक इंटर कॉलेज व लघु माध्यमिक विद्यालय की मान्यता हासिल कर उसकी आड़ में एक कॉन्वेंट स्कूल चलाया जा रहा है। दाखिल किए गए वाद पर सुनवाई करते हुए तहसीलदार कोर्ट ने बेदखली का आदेश दिया था,लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी उक्त भूमि को खाली नही कराया जा सका है। ...