फरीदाबाद, दिसम्बर 2 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शिक्षा निदेशालय के आदेश के एक सप्ताह बाद ही जिले सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को गैर शैक्षणिक कार्याें के लिए बुला लिया गया है। शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी के लिए बुलाया गया है। अध्यापकों ने इसे शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन बताया है। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने 26 नवंबर को पत्र जारी कर गैर शैक्षणिक कार्याें में लगे अध्यापकों को वापस बुलाने के आदेश दिए थे और शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 220 कक्षाएं लेना आवश्यक बताया था। इसके अलावा वार्षिक परीक्षाओं व पाठ्यक्रम को पूरा कराने का भी हवाला दिया था। शिक्षा निदेशालय के आदेश के बाद शिक्षकों ने विद्यालयों में जाकर पढ़ाई शुरू कर दिया था। आदेश के एक सप्ताह बाद ही निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों ने जिले के प्राथमिक शिक्षकों को दो व तीन दिसंबर को बीएलओ ...