लातेहार, फरवरी 10 -- बेतला, प्रतिनिधि। सेवानिवृत्ति से बेतला में खाली हुए रेंजर के पद पर प्राधिकृत रेंजर अजय कुमार टोप्पो (छिपादोहर पश्चिमी रेंजर) ने कार्यभार संभाल लिया। मौके पर टोप्पो ने मौजूद वनपाल शंशाक शेखर पांडेय संतोष सिंह,रामकुमार समेत सभी वनकर्मियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से विभागीय कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। इस दौरान देर से कार्यभार संभालने के जवाब में उन्होंने 6 फरवरी की शाम में विभागीय पत्र प्राप्त होने की बात बताई। नतीजतन शंकर पासवान की सेवानिवृति के बाद बेतला में एक सप्ताह तक रेंजर का पद खाली रहा। बाद में बेतला के एनआईसी में आयोजित सादे समारोह में स्थानीय ईडीसी द्वारा रेंजर अजय कुमार टोप्पो को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। मौके पर ईडीसी अध्यक्ष मुकेश कुमार,सामाजिक विकास संगठन के मुनव्वर अंस...