बगहा, दिसम्बर 6 -- एक प्रतिनिधि मझौलिया।जिला शिक्षा पदाधिकारी (प ङ्म चम्पारण) बेतिया रविन्द्र कुमार ने प्रभार नहीं सौंपने को लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय गुदरा के प्रधानाध्यापक का तत्काल प्रभाव से वेतन स्थगित कर दिया गया है।उल्लेखनीय है कि एचएम का यह आचरण विभागीय दिशा निर्देश का अवहेलना,कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही,उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना ,स्वेछाचारिताऔर अनियमियत्ता को प्रदर्शित करता है।पत्र1 में वर्णित है कि राजकीय मध्य विद्यायल गुदरा का प्रभार सौंपकर प्रभार प्रतिवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्राप्त कराने तक तत्काल वेतन स्थगित किया गया है। बताते चले कि संयुक्त सचिव शिक्षा विभागपटना के आदेश के आलोक में गुदरा का यू डायस कोड अलग होने के कारण गुदरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा वरीय वशिष्ठ शिक्षक तनवीर आलम को प्राधिकृत किया गया ...