भदोही, फरवरी 17 -- भदोही, संवाददाता। जिले की सिविल जज जूनियर डिवीजन अदालत ने स्थगन आदेश का पालन न कराने पर कड़ा कदम उठाया है। जिले के दुर्गागंज थानाध्यक्ष को नोटिस जारी कर कोर्ट में तलब किया। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप है। कोर्ट ने थानाध्यक्ष को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। दुर्गागंज थाना एवं भदोही तहसील क्षेत्र के रामनगर, सरायकंसराय निवासी संतोषा देवी पत्नी गया शंकर पाल ने कोर्ट में अपने अधिवक्ता के जरिए याचिका दाखिल किया था। उन्होंने भूमिधरी में स्थगन आदेश की मांग की थी। आरोप लगाया था कि विपक्षियों द्वारा भूमिधरी जमीन में कृषि कार्य करने में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। जिस पर न्यायालय ने विपक्षियों को प्रार्थिनी के भूमिधरी जमीन में हस्तक्षेप न करने का आदेश पारित किया था। इसके बाद वादिनी कृषि कार्य करन...