चक्रधरपुर, मई 17 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी शंकर कुट्टी ने चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में कार्यरत रेलवे सुरक्षा बल के 10 जवानों को अनुशासनहीनता के कारण निलंबित कर दिया है। हालांकि इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है । बताया जाता है कि इन जवानों पर अपने वरीय अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने व ऊपर के आदेश के अनुसार हजारीबाग और मानेसर स्थित एनएसजी बीएसएफ केंद्र में कमांडो कोर्स के लिए रिपोर्ट नहीं करने और ट्रेनिंग पर नहीं जाने का आरोप है। जो आरपीएफ नियमावली का उल्लंघन है । जिसमें अनुशासनात्मक कार्रवाई लंबित होने या विचाराधीन होने की स्थिति में निलंबन का प्रावधान है। जिन आर पी एफ जवानों को निलंबित किया गया है उसमें टाटानगर के सी पी प्रजापति, सीनी के रब्बानी खान, एम के चौ...