आदित्यपुर, अक्टूबर 31 -- सरायकेला, संवाददाता। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक में सितंबर में 13 सड़क दुर्घटनाओं 12 की मौत को गंभीरता से लिया। बैठक में जेआरडीसीएल के पदाधिकारियों की अनुपस्थिति व निर्देशों के पालन में शिथिलता पर असंतोष व्यक्त किया। जिला परिवहन पदाधिकारी को जेआरडीसीएल द्वारा बरती जा रही लापरवाही, सड़क दुर्घटनाओं तथा निर्देशों का अनुपालन नहीं किये जाने पर विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया। साथ ही कांड्रा से खरकई पुलिया, कोलाबिरा से दुगनी/मुड़िया तथा नगर क्षेत्र में लगी सभी स्ट्रीट लाइटों की जांच कर मरम्मत कार्य समय पर कराने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो ने बताया गया कि जिले में 18 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं, जिनपर सुधारात्मक कार्यवाही की जा...